पटना:राजधानी पटना के पत्रकार नगर ( Patrkar Nagar ) थाना इलाके के मलाही पकड़ी के पास पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पत्रकार नगर थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान केटीएम बाइक से दो युवक तेज रफ्तार में कहीं जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर मलाही पकड़ी के पास बाइक सवार दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. बताया जाता है कि करीब 15 मिनट तक पुलिस और अपराधियों के बीच पटका-पटकी भी हुई.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत
इसके बाद थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती अन्य पुलिसकर्मियों को सूचना दी गई. सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आए. गिरफ्तार आरोपितों में आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित काजीबाग का रहने वाला विवेक कोबरा और हिलसा थाना के छोटकी गोसी का रहने वाला राज कुमार उर्फ राजवीर सिंह उर्फ छोटू शामिल है.
जानकारी के अनुसार, राजीवर सिंह उर्फ छोटू वह अपराधी है, जिसे मोकामा के वर्तमान विधायक अनंत सिंह ( MLA Ananat Singh ) ने दो लोगों की हत्या करने की सुपारी दी थी. इस मामले में विधायक अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर पंडारक थाने में कांड संख्या 75/19 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने जब गिरफ्तार दोनों आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाला तो कई बड़े कांड में दोनों नामजद आरोपित थे और कई मामले में फरार चल रहे थे.
ये भी पढ़ें- सारण SP का एक्शन, बालू कारोबारी से वसूली करने वाले ASI समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित