बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक से 'रॉकेट' की रफ्तार में भाग रहे थे बदमाश... पकड़ाए तो बोले- छोड़ दो और कीमत बोलो, जांच में खुला अनंत 'राज' - बिहार की खबरें

पटना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

anant_singh
anant_singh

By

Published : Sep 27, 2021, 9:35 PM IST

पटना:राजधानी पटना के पत्रकार नगर ( Patrkar Nagar ) थाना इलाके के मलाही पकड़ी के पास पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पत्रकार नगर थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान केटीएम बाइक से दो युवक तेज रफ्तार में कहीं जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर मलाही पकड़ी के पास बाइक सवार दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. बताया जाता है कि करीब 15 मिनट तक पुलिस और अपराधियों के बीच पटका-पटकी भी हुई.

ये भी पढ़ें-भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

इसके बाद थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती अन्य पुलिसकर्मियों को सूचना दी गई. सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आए. गिरफ्तार आरोपितों में आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित काजीबाग का रहने वाला विवेक कोबरा और हिलसा थाना के छोटकी गोसी का रहने वाला राज कुमार उर्फ राजवीर सिंह उर्फ छोटू शामिल है.

जानकारी के अनुसार, राजीवर सिंह उर्फ छोटू वह अपराधी है, जिसे मोकामा के वर्तमान ‌विधायक अनंत सिंह ( MLA Ananat Singh ) ने दो लोगों की हत्या करने की सुपारी दी थी. इस मामले में विधायक अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर पंडारक थाने में कांड संख्या 75/19 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने जब गिरफ्तार दोनों आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाला तो कई बड़े कांड में दोनों नामजद आरोपित थे और कई मामले में फरार चल रहे थे.

ये भी पढ़ें- सारण SP का एक्शन, बालू कारोबारी से वसूली करने वाले ASI समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपित नशे में धुत थे. पुलिस दोनों को शराब कांड में भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी आरोपितों के मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें कई कांडों की प्राथमिकी की कॉपी मिली. पुलिस ने प्रत्येक कांडों का जब थाना से वैरिफिकेशन कराया गया तो कई कांडों में दोनों फरार चल रहे थे.

गिरफ्तार विवेक कोबरा पर आलमगंज थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट में पांच मामले व अगमकुआं थाने में तीन मामले दर्ज हैं. वहीं राजवीर सिंह उर्फ छोटू बहादुरपुर थाना क्षेत्र से डकैती कांड में भी मुख्य सरगना है जो फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- 'पेट' के रास्ते वोट पाने की जुगत में प्रत्याशी.. धरी रह गई मछली चावल की दावत.. पुलिस देख समर्थक भागे

बता दें कि इसी साल 31 मई को बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक घर परिवार वालों को बंधक बना डकैती कर ली गयी थी, जिसमें राजवीर सिंह मुख्य आरोपित था. इस कांड में राजवीर फरार चल रहा था. इसी के निशानदेही पर बहादुरपुर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और डकैती के द्वारा लूटे गये सोने और अन्य सामानों को बरामद करने में जुट गयी है.

गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि दोनों लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों एक लाइनर के इशारे का इंतजार कर रहे थे. इशारा मिलते ही दोनों लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की माने गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने घटनास्थल पर ही पैसा देकर छोड़ने का प्रलोभन भी दिया था. दोनों आरोपितों ने पुलिस से कहा था कि कितना पैसा चाहिए अभी आपके पास आ जायेगा, बस हम दोनों को छोड़ दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details