पटना:पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एक मिठाई दुकान में लूटपाट की घटना (Robbery)को अंजाम देने आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों चिरैयाटांड़ इलाके के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Gaya News: बंदूक की सफाई के दौरान महाबोधि मंदिर में तैनात जवान को लगी गोली
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना के अध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनके आपराधिक इतिहास को संभाला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ये दोनों युवक पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हरिलाल स्वीट्स से गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों जैसे ही दुकान के अंदर घुसे, मौके पर मौजूद मिठाई दुकान के गार्ड ने मोनू की कमर में पिस्टल देखा.
गार्ड ने फौरन इसकी जानकारी दुकान के मालिक को दी. जिसके बाद आनन-फानन में मिठाई दुकान प्रबंधन ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी.
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़ लिया. ये लोग किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार युवकों के नाम अंजन राज और मोनू कुमार बताए गए हैं. जो पटना के चिरैयाटांड़ इलाके के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कोरोना काल में 'भोले बाबा' के गाने पर डांसर का 'चौकी तोड़' डांस देखा क्या
वहीं, जब पुलिस ने इन दोनों युवकों से हथियार के बारे में पूछताछ की तो उसने सफाई देते हुए कहा कि हथियार उनके नहीं हैं. उन्हें तो उसे पिस्टल कहीं गिरा हुआ मिला था. जिसे लेकर वो लेग हरिलाल स्वीट्स में घुस गए थे. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है.