बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : पुलिस को गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, निशानदेही पर 14 अन्य सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा - पुलिस को गोली मारने वाला गिरफ्तार

पटना पुलिस को गोली मारने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश वाहन की चोरी और बिक्री का काम किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के 14 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस को गोली मारने वाले गिरोह का खुलासा
पुलिस को गोली मारने वाले गिरोह का खुलासा

By

Published : Jun 1, 2023, 5:55 PM IST

पुलिस को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पटना:राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में 20 मई को वाहन चेकिंग के दौरान थाने में पदस्थापित सिपाही राम अवतार सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसमें सिपाही घायल हो गए थे. उनके घुटने में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस को गोली मारने की खबर जैसे ही पुलिस महकमा में पहुंची, हड़कंप मच गया. घटना के बाद अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. आखिरकार पुलिस ने अपराधी आकाश ओझा और गोलू को गिरफ्तार कर लिया (Two Criminals Arrested).

ये भी पढ़ें- पटना पुलिस ने चलाया एस ड्राइव अभियान, एक शराबी और मोबाइल छिन रहे दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को गोली मारने वाला गिरफ्तार: बता दें कि पिछले महीने 20 तारीख को पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दो अपराधी बाइक से भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. सिपाही राम अवतार सिंह के पैर में गोली लगी. आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद से पुलिस लगातार अपराधी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. आखिरकार पटना पुलिस ने उन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पुलिस पर गोली चलाई थी. जिसमें एक आकाश ओझा है. जिस पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं और कई बार जेल भी जा चुका है. वहीं दूसरा गोलू है, उसके ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं.

"बहुत बड़ा नेटवर्क है. यह लोग गाड़ी की चोरी बिक्री का काम किया करते थे. इन के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य रुप से आकाश ओझा और गोलू कुमार हैं. जिन्होंने कॉन्स्टेबल रामअवतार दोनों के द्वारा गोली चलाई गई है. जिसमें एक गोली लगी थी. उस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद इन्हीं के निशानदेही पर 8 वाहन भी जब्त किए गए हैं. जिसमें 4 वाहन चोरी की है. इसकी पहचान कर ली गई है और 4 वाहन की पहचान की जा रही है. पटना के विभिन्न थानों में आकाश ओझा के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. वहीं गोलू कुमार के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं. हालिया दिनों में ही आकाश अभी जेल से भी बाहर आया था. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के लिए छापेमारी की जा रही है."- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

14 अन्य सदस्य गिरफ्तार: पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि यह लोग वाहन चोर गिरोह चलाते हैं और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिसमें दो चक्का, चार चक्का सभी तरह के वाहन बाहर से आकर बिहार के कई जिलों में बेचा करते थे. मुख्य रूप से यह लोग पब्लिक डिमांड पर गाड़ी चुरा कर बेचा करते थे. पब्लिक डिमांड होती है कि ब्लैक कलर का स्कॉर्पियो चाहिए तो यह लोग ब्लैक कलर का ही स्कॉर्पियो चोरी कर मनमाना दामों पर बेचा करते थे. इस गिरोह के 14 सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें मुख्य रुप से आकाश ओझा और गोलू कुमार बताये जा रहे हैं. ये लोग हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा जैसे जगहों पर गाड़ी की चोरी और बिक्री का काम किया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details