पटनाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पालीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी मोतीपुर बाजार में कपड़ा व्यापारी की हत्या करने के इरादे से जा रहे थे.
दो सुपारी किलर गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों का नाम जुनैद अहमद बगदादी और अमन अफरीदी है. दोनों दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव के रहने वाले हैं. दोनों के पास से हथियार समेत मोबाइल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
पटनाः कपड़ा व्यापारी की हत्या करने जा रहे दो सुपारी किलर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - डीएसपी मनोज कुमार
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि डीएसपी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की हथियारबंद अपराधी मोतीपुर बाजार में कपड़ा कारोबारी मोहम्मद अतहर की हत्या करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में धरहरा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
पटना
छानबीन में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि डीएसपी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की हथियारबंद अपराधी मोतीपुर बाजार में कपड़ा कारोबारी मोहम्मद अतहर की हत्या करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में धरहरा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि सुपारी लेकर लोगों की हत्या करना दोनों अपराधियों का पेशा था. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.