पटनाःराजधानीपटना (Patna) के राजीव नगर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 70 हजार रुपये कैश, दो सोने की अंगूठी और एक मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों अपराधी समनपुरा इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी एक छात्रा से पर्स छीनने के मामले में हुई है. पुलिस इन से पूछताछ कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- जनता के दरबार में मुख्यमंत्रीः 149 लोगों की सुनी शिकायतें, संबंधित विभाग को दिए कार्रवाई के निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को राजीव नगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर रोड नम्बर 4 के पास एक छीनतई हुई थी. बाइक से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. ज्ञात हो बदमाशों ने एक छात्रा से उसका पर्स छीन लिया गया था, जिसमें 50 हजार रुपये कैश था. घटना के बाद छात्रा ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान हुई.