पटना:आलमगंज थाना की पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला मोबाइल फोन छिनतई का है. जबकि दूसरा मामला घर खाली करवाने की नीयत से फायरिंग का है.
पटना: दो अगल-अलग मामलों में 2 अपराधियों की गिरफ्तारी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - अपारधिक गतिविधि में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
पटनासिटी में मोबाइल छिनतई और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
इस पूरे मामले के बारे में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कुम्हरार पुल के पास अभिजीत नामक व्यक्ति से बाइक सवार एक अपराधी मोबाइल छीनकर भागने लगा. जहां हंगामा होने के बाद मौके पर मौजूद गश्ती गाड़ी ने बाइक सवार का पीछा किया और गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके पास से छीने गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नौबतपुर निवासी बब्लू सिंह के रूप में किया गया है.
घर खाली करवाने की नीयत से फायरिंग
दूसरे फायरिंग के मामले में पुलिस ने दुर्गा ठठेरा को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि वो गाय घाट स्थित दक्षिणी गली में नेहा दास के घर पर घर खाली करवाने की नीयत से फायरिंग किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उससे पूछताछ की जा रही है.