बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुनपुन में एक ही परिवार में मिले दो कोरोना पॉजिटिव - masaudhi corona update

मसौढ़ी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. ऐसे में पुनपुन में शनिवार को हुए जांच में एक ही घर में आज दो कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है. अब तक मसौढ़ी अनुमंडल में 32 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : Apr 10, 2021, 8:15 PM IST

मसौढ़ी: शनिवार को विभिन्न प्रखंडों में कोविड की जांच में पुनपुन में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जो एक ही घर से जुड़े हुए हैं. अब तक मसौढ़ी अनुमंडल में 32 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- सड़क पर उतरे डीएम, चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों को कराया बंद, डीईओ को दिया कार्रवाई का आदेश

लगातार हो रहे हैं टेस्ट
लगातार युद्ध स्तर पर आरटीपीसीआर, एंटीजेन टेस्ट एवं वैक्सीनेशन हो रहे हैं. वही मसौढ़ी में प्रखंड स्तरीय माइक्रो कंटेनमेंट जोन, आइसोलेशन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर तैयार कर दिए गए हैं.

कोरोना जांच

हुई वैक्सीनेशन

मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में शनिवार को विभिन्न सेंटरों पर आरटीसीआर, एंटीजेन एवं वैक्सीनेशन हुई.

कोरोना जांच

मसौढ़ी प्रखंड

  • आरटी पीसीआर: 49
  • एंटीजेन टेस्ट: 65
  • वैक्सीनेशन: 440

धनरूआ प्रखंड

  • आरटी पीसीआर: 95
  • एंटीजेन टेस्ट: 06
  • वैक्सीनेशन: 550

पुनपुन प्रखंड

  • आरटी पीसीआर: 28
  • एटीजेन टेस्ट: 16
  • वैक्सीनेशन: 419
  • कोरोना पॉजिटिव: 02

ABOUT THE AUTHOR

...view details