बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्व और भूमि सुधार विभाग की कार्रवाई.. काम में कोताही बरतने के आरोप में दो और CO निलंबित

बिहार में राजस्व और भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) ने दो और सर्किल ऑफिसर को निलंबित कर दिया है. दोनों को काम में लापरवाही और कोताही बरतने के आरोप में आयुक्त कार्यालय सारण प्रमंडल छपरा में अटैच कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

राजस्व एवं भूमि सुधार विभा
राजस्व एवं भूमि सुधार विभा

By

Published : Dec 27, 2022, 6:59 PM IST

पटना:बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभागका चाबुक फिर एक बार वैसे सर्किल ऑफिसर पर चला है, जो काम में कोताही बरतते हैं. विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो और सर्किल ऑफिसर को निलंबित कर दिया. बता दें कि इस संबंध में राजस्व मंत्री आलोक मेहता (Minister Alok Mehta) ने कहा है कि जनता से जुड़े कामों में परेशानी होने पर ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-कम उम्र में तेजस्वी हजारों करोड़ के मालिक कैसे बने इसका खुली किताब में जिक्र नहीं: विजय सिन्हा


दो अंचलाधिकारी पर गिरी विभागीय कार्रवाई की गाज: विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के फुलवरिया अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय (Circle Officer Shyamsundar Rai) और गोपालगंज जिले के ही बरौली के अंचलाधिकारी कृष्णकांत चौबे (Circle Officer Krishnakant Choubey) को कार्य में कोताही व अन्य विसंगतियों के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया. निलंबन के बाद इन दोनों ही सर्किल ऑफिसर को आयुक्त कार्यालय सारण प्रमंडल छपरा में अटैच कर दिया गया है.


काम में कोताही बरतने वाले अफसर बर्दाश्त नहीं: इस बारे में टेलीफोन पर हुई बातचीत में विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि हमारा विभाग जनता से सीधा जुड़ा हुआ है. जनता से जुड़े कार्यों को करने में किसी भी तरह की कोई कोताही या परेशानी होगी तो उसे विभागीय स्तर पर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी शुरू से यह कोशिश है कि जनता को कम से कम परेशानी हो और उनके कार्य जल्द से जल्द संपन्न हों. विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर ऐसे ही कार्यवाही होती रहेगी.

''राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सीधे जनता से जुड़ा हुआ है. जनता के कार्यों को किसी भी तरह की परेशानी होगी तो उसे विभागीय स्तर पर कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी शुरू से कोशिश रही है कि जनता के काम जल्द से जल्द पूरे होने चाहिए. ऐसे कार्रवाई विभागीय रूप से चलती रहेगी.''- आलोक कुमार मेहता, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details