पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा बुधवार के शाम में ही घटित हुआ था. जिसके बाद से ही शव की खोजबीन की जा रही थी. वहीं गुरुवार को दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया. शव मिलते ही ग्रामीणों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:Patna News: मवेशी नहलाने के दौरान दो भाईयों की डूबने से मौत
घटना एनटीपीसी थाना क्षेत्र (NTPC Police Station) के सहनौरा गांव की है. जहां रविकांत शर्मा के दो बेटे ओम प्रकाश कुमार (10 वर्षीय) और कल्लू कुमार (8 वर्षीय) एनटीपीसी के माध्यम से बनाए गए अर्ध निर्मित डैम में डूब गए. दोनों बच्चों के शव मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा है. परिजन एक बच्चे के शव को एनटीपीसी के लेबर गेट और दूसरे बच्चे के शव को मटेरियल गेट के पास रखकर हंगामा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Begusarai News: कावर झील में नहाने के दौरान बच्चे की डूबकर मौत
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बच्चे खेलने गए हुए थे. डैम अर्धनिर्मित होने के कारण दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई. ग्रामीण मृतक बच्चों के परिजन को मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं. लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि कई वर्ष से आज तक अधूरे डैम का कार्य पूरा नहीं किया गया. जबकि ग्रामीण निर्माण कार्य में सहयोग करने को तैयार हैं.
हंगामा के दौरान एनटीपीसी में काम करने वाले मजदूरों को बाहर कर दिया गया. जिसके चलते एनटीपीसी में चल रहा कार्य भी प्रभावित हो गया. मटेरियल गेट के पास सीआईएसएफ और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प भी होने की नौबत आ गई. घटना को लेकर कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
एनटीपीसी के बड़े ठेकेदार लल्लू मुखिया भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान करीब 3 घंटे तक एनएच- 31 जाम रहने से सड़क यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. घटनास्थल पर भारी संख्या में सीआईएसएफ बल की भी तैनाती की गई है. ग्रामीण एनटीपीसी प्रबंधक से बातचीत करने के लिए अड़े हुए हैं. इस संबंध में एनटीपीसी प्रबंधक से बात करने की कोशिश भी की गई. लेकिन एनटीपीसी के पीआरओ अभिषेक शुक्ला फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं.