बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, दो स्नैचर गिरफ्तार

रूपशपुर पुलिस ने दो चेन और मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये दोनों स्नैचर पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

By

Published : Mar 20, 2021, 7:55 AM IST

चेन और मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार
चेन और मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

पटना: दानापुर में लगातार मोबाइल और चेन स्नैचर की घटना ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है. वहीं रूपसपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर विजय नगर से दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक सोने की चेन भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें:IPL की तर्ज पर बिहार में आज से BCL, कपिल देव करेंगे टूर्नामेंट का आगाज

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चेन स्नैचर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए विजय नगर में जुटे हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने विजय नगर में छापेमारी कर चेन स्नैचर आकाश कुमार और सूरज कुमार महुआबाग रूपसपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा' उड़ा रहा यूट्यूब पर गरदा

एक सोने की चेन बरामद
गिरफ्तार आकाश और सूरज के पास से एक सोने की चेन भी बरामद की गई है. बता दें कि गिरफ्तार चेन स्नैचर 6 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details