पटना:राजधानी में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में पटनासिटी बाईपास थाना की पुलिस ने पहाड़ी इलाके से चोरी की बाइक के साथ दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है.
पटना: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो चेन स्नेचर गिरफ्तार, 7 डुप्लीकेट चाबी बरामद - दो चेन स्नेचर गिरफ्तार
पटना में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
दो चेन स्नेचर गिरफ्तार
सात डुप्लीकेट चाबी बरामद
उनके पास से 7 डुप्लीकेट चाबी भी बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चेन स्नेचर ने बताया कि पूर्व में पत्रकार नगर इलाके में 4 चेन स्नेचिंग और आलमगंज इलाके में एक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है.
गाड़ी चोरी का आरोप
बाईपास थाना की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चेन स्नेचिंग युवक जिसका नाम मो. चांद और मो. आरजू है, फिलहाल उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. इनके खिलाफ राजधानी में दर्जनों गाड़ी चोरी का आरोप है.