पटना:पटना (Patna) के शाहजहांपुर थाना (Shahjahanpur Police Station) क्षेत्र में मवेशी चराने गये दो भाइयों की पईन मेंडूबने से मौत (Two brothers died) हो गयी है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एक ही परिवार के ममेरे और फुफेरे भाई की मौत से इलाके में मातम पसरा है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर: गड्डे में बकरी को बचाने उतरी तीन बच्चियों की डूबने से मौत
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पईन से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
मृतक की पहचान 21 वर्षीय टिशू और 13 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों भाई मवेशी चराने गये हुए थे. तभी पईन में डूबने से दोनों की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: गंडक नदी में दाह संस्कार के बाद नहाने के दौरान दो युवक लापता
'शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में भैंस चराने या भैंस को नहलाने के दौरान यह घटना घटी. दोनों एक की घर के सदस्य बताए जा रहे हैं. मृतक रिश्तें में ममेरे और फुफेरे भाई थे. दोनों भाइयों के शव को पईन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है'.- राजेश मांझी, DSP
आपको बता दें कि नदी, पोखर या तालाब में डूबने से मौत की घटनाएं होती रहती हैं. अभी कुछ ही दिन पहले कटिहार (Katihar) केआजमनगर प्रखंड के महेशपुर पंचायत के श्रीकोल संथाल टोला में एक गड्ढे में डूबने के कारण तीनमासूमों की मौतहो गई थी.
यह घटना तब हुई जब श्रीकोल संथाल टोला गांव से बच्चे पगडंडियों के सहारे गड्ढे पार कर रहे थे. तभी पैर फिसलने से वे गड्ढे में गिर गये और उनकी मौत हो गयी.
वहीं, कुछ दिन पहले बेगुसराय (Begusarai) जिले में स्नान करने के दौरान 5 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी. मरने वाले सभी बच्चे एक ही गांव के थे. घटना बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ की है.
वहीं, सोमवार की बात करें तो रोहतास (Rohtas) में सोन नदी में नहाने गए एक ही घर के दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही दोनों बच्चों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए नासरीगंज के पीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.