पटना:राजधानी पटना से सटे रानीतलाब थाना क्षेत्र में बीते रविवार को दो भाईयों ने सोन नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सोन नदी से दोनों युवक की शव बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया.
पटना: सोन नदी में डूबने से 2 भाइयों की मौत - Youth dies due to drowning in Son river
रानीतलाब थाना क्षेत्र में रविवार को दो भाइयों की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सोन नदी से दोनों का शव बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंपा
रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घटन पर ग्रामीणों ने जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस और स्थानीय गोताखोर ने पडौली गांव निवासी विभीषण तिवारी के पुत्र विष्णु तिवारी की शव को बरामद किया गया. दूसरी शव की खोजबीन एनडीआरएफ की टीम ने सोन नदी में देर रात तक तलाशी की, लेकिन शव की बरामदगी नहीं हो सका. फिर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव की खोज करने के लिए नदी में तलाश शुरु कर दी. बेरर गांव निवासी शंभू उपध्याय के पुत्र कंहाई उपध्याय को रुप में पहचान की गई. उन्होंने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया.
आर्थिक मुआवजे की मांग
मृतक के पिता विभीषण तिवारी ने बताया कि रविवार को पटना से बेटा के साथ घर पडौली लौट रहे थे. इसी बीच पतुत गांव के पास अचानक विष्णु फुआ के यहां बेरर जाने का जिद करने लगा. इसके बाद वह बेरर चला गया. वहां जाने के बाद भाई कन्हाई के साथ सोन नदी में नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. मृतक के पिता ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर आर नारायण ने बताया कि रानीतलाब पुलिस ने दो युवक की शव पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो युवकों की डूबने से मौत हुई है.