पटना:नौबतपुर में आमने-सामने दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवक जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में लेकर नौबतपुर थाना ले गई.
जानकारी के मुताबिक, नौबतपुर में तेजरफ्तार दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर होने से तीन लोग गंभीर रुप से चोटिल हो गए. घायल लोगों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घायल युवकों को भेजा अस्पताल जख्मी युवक की पहचान सत्यवीर कुमार पिता नागेश्वर पासवान और विकाश कुमार पिता साधु पासवान दोनों चचेरा भाई पालीगंज अनुमंडल के खीरी मोड़ थाना इलाके कौरीया पाली का रहने वाला बताया गया है. जबकि तीसरा युवक फुलवारी के खोजाई इमली के सिपाही प्रशाद का पुत्र सोनू कुमार बताया गया है.
इस सम्बंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि नौबतपुर में दो बाइक की आपसी टक्कर हुई थी, जिसमें तीन लोग बुरी तरह जख्मी थे. तीनों को पटना रेफर कर दिया गया.फिलहाल दोनों बाइक को बरामद कर के आगे की करवाई की जाएगी.