पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर (Crime In Danapur ) में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. पुलिस चोरों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर के पीछे लगे हुए थे. जहां पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो युवकों को रंगे हाथ (Two bike thieves arrested ) गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर के सरकारी भवन में लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि दानापुर पुलिस ने पिछले दिनों सगुना मोड़ से हुई चोरी हुई बाइक को सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर खरजां रोड से चोरी के बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी का बाइक भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि पिछले दिनों सगुना मोड़ से जगदेव पथ निवासी विनीत कुमार का बाइक चोरों ने चोरी कर लिया था.