पटना:बाईपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं शीतला मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने दो युवक को बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों चोरों की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इसे भी पढ़ेंःनालंदाः 1.30 लाख लूट मामले में 60 हजार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पूर्व विधायक का था चालक
दो युवक गिरफ्तार
बाईपास थाना प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि गौरीचक निवासी भोला सिंह की गाड़ी चोरी करते दो युवक पकड़े गये हैं. जहां स्थानीय लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि दोनों से कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि यह दोनों पेशेवर बाइक चोर हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.