पटना: राजधानी पटना में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटनासिटी चौक थाना पुलिस ने मंगल तालाब इलाके से वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो बाइक और हथियार समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, उनके पास से एक मास्टर चाबी भी बरामद किया.
पटना: दो पिस्टल के साथ दो बाइक लुटेरे गिरफ्तार - Two bike robbers arrested
पटना के चौक थाना क्षेत्र के मंगलतलाब स्थित गुरु गोविंद सिंह पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, मास्टर चाबी और मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
दो बाइक लुटेरे गिरफ्तार
पूरे मामले पर सिटी एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी बाइक चोर है. जिनका नाम शुभम और अनुराग है. वहीं, शुभम नामक अपराधी कई मामलों में जेल जा चुका है और अनुराग नामक अपराधी की इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, कारतूस और मास्टर चाबी भी बरामद की गई है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.