पटना/वर्धा :महाराष्ट्र के वर्धा में हुए एक भीषण सड़क हादसे (road accident on Wardha Yavatmal road) में विधायक के बेटे सहित सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में बिहार के भी दो छात्र शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, कार के पुल के नीचे गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ. वर्धा जिले के सेलसुरा इलाके में यवतमाल रोड पर देर रात करीब 1:30 बजे यह हादसा हुआ. कार देवली से वर्धा की ओर जा रही थी. वाहन के पुल पर पहुंचने पर वह अचानक असंतुलित हो गयी और पुल के बैरियर को तोड़कर नीचे गिर गई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. पीएमओ कार्यालय ने यह जानकारी दी है.
पढ़ें- Road Accident In Kaimur: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
कार में सवार मेडिकल स्टूडेंट कहीं जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और असंतुलित होकर पुल से करीब 50 फीट नीचे जमीन पर गिर गयी. इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. प्रारंभिक जानकारी यह है कि मृतक छात्र सवांगी (Sawangi) के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. हादसे में गोंदिया जिले के तिरोदा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे अविश्कर की भी मौत हो गई है.