बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः आलमगंज में रंगे हाथों गिरफ्तार हुए दो एटीएम चोर - ETV Bihar

पटना में दो एटीएम चोर गिरफ्तार हुए हैं. आलमगंज इलाके से पुलिस ने दो चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों एटीएम का शटर काटकर अंदर घुसे थे. मशीन खोलने की कोशिश ही कर रहे थे कि पुलिस ने दबोच लिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना में दो एटीएम चोर गिरफ्तार
पटना में दो एटीएम चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2022, 11:05 PM IST

पटना:पटना में दो एटीएम चोर गिरफ्तार (Two ATM Thief Arrested in Patna) किए गए हैं. आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो चोर गिरफ्तार हो गए. सोमवार रात दो चोर शटर काटकर एटीएम में घुसे और एटीएम सॉफ्टवेयर पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने लगे. दूसरा चोर एटीएम में लगे एसी खोलकर एटीएम से पैसा निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने दोनों चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से आकर पटना में दे रहा था ATM काटने की ट्रेनिंग, पुलिस ने दबोचा

आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों चोर की पहचान आलमगंज निवासी मो. फैयाज और दीपक के रूप में हुई है. पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे दोनों चोर रुपए की लूट ना कर सके. दोनों चोरों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

बता दें कि पटना में पुलिस लगातार अपराधिक घटनाओं पर नजर बनाए हुए है. रात्रि गश्ती के दौरान पैनी निगाह रखते हुए पटना पुलिस चल रही है. हर चौक-चौराहे, गली-मुहल्ले, एटीएम वगैरह पर भी पुलिस विशेष चौकसी बरतते हुए नजर बनाए रखी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details