पटना:पटना में दो एटीएम चोर गिरफ्तार (Two ATM Thief Arrested in Patna) किए गए हैं. आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो चोर गिरफ्तार हो गए. सोमवार रात दो चोर शटर काटकर एटीएम में घुसे और एटीएम सॉफ्टवेयर पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने लगे. दूसरा चोर एटीएम में लगे एसी खोलकर एटीएम से पैसा निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने दोनों चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान से आकर पटना में दे रहा था ATM काटने की ट्रेनिंग, पुलिस ने दबोचा