पटना:शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी आए दिन शराब धर-पकड़ के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ तस्करों को दबोचा है.
पटना: भारी मात्रा में शराब से लदे पिकअप के साथ 2 गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ तस्करों को दबोचा है.
शराब तस्कर गिरफ्तार
दो जगह हुई छापेमारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में देशी शराब पिकअप वैन में लादी जा रही है. तभी पुलिस वहां पहुंची और शराब जब्त किया. वहीं, आलमगंज के मीणा बाजार के जल्ला रोड से पुलिस ने शराब के कई बोरे समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
पुलिस की माने तो यह सभी अपराधी पेशेवर हैं जो शराब बेचने और लाने का काम करते हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अन्य की खोजबीन जारी है.