बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पंडारक रेल लूटकांड में फरार दोनों अपराधी गिरफ्तार

बता दें कि पंडारक रेल लूट कांड प्रकरण में 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें 2 अपराधी फरार हो गए थे.

एसपी

By

Published : Oct 21, 2019, 11:44 PM IST

पटना: जिले के पंडारक रेल लूटकांड मामले में फरार 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद से पकड़े गए हैं. इस मामले में पड़ताल के लिए रेल एसपी सुजीत कुमार बाढ़ थाना पहुंचे. इसके साथ एसपी ने स्टेशनों पर सुरक्षा संबंधित बैठक भी की.

बताया जाता है कि दोनों अपराधी रेलवे प्लेटफॉर्म से गुजर रहे थे. इसी दौरान पंडारक पुलिस की मदद से दोनों की गिरफ्तारी हुई. बताया यह जाता है कि दोनों अपराधियों ने इस क्रम में फायरिंग भी की. लेकिन, पुलिस की चुस्ती से अपराधी पकड़े गए. इसके बाद दोनों को रेल थाने के सुपुर्द कर दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

स्टेशनों पर सुरक्षा चाक चौबंद
इस संबंध में रेल एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि पर्व को लेकर स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए अन्य थानो के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है.

क्या है मामला?
बता दें कि पंडारक रेल लूट कांड प्रकरण में 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें 2 अपराधी फरार हो गए थे. जिसके बाद पंडारक थाना की मदद से फिर से उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details