पटनाः महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के संसद निधि से 89 लाख रुपये के फर्जीवाड़े मामले में महाराष्ट्र के अहमदनगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई नजर बनाए हुए हैं. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि कई स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
मामले की सूचना आर्थिक अपराध इकाई को मिली है. पूरे मामले का रिव्यू किया जा रहा है. छपरा प्रशासन को टेक्निकल सपोर्ट दिया जा रहा है. जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए है, उन दो लोगों को महाराष्ट्र के अहमदनगर से गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में ईओडब्लू जांच कर रही है. मामले में कोई बैंककर्मी या किसी भी स्तर के कोई अधिकारी लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.' - नैयर हसनैन खान,एडीजी, आर्थिक अपराध इकाई
ये है पूरा मामला
बता दें कि 4 नवंबर 2020 को दो बार में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बैंक ऑफ बड़ोड़ा स्थित बैंक खाते से 89 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी. पैसे संदीप मांगीलाल कठोरिया नामक व्यक्ति के खाते में गए थे. चेक संख्या 211 से 47 लाख और चेक संख्या 212 से 42 लाख रुपये आरटीजीएस किया गया था. सांसद को इसकी जानकारी 1 फरवरी 2021 को हुई. जब वह अपने खाते की अद्यतन जानकारी लेने के लिए बैंक से संपर्क किए.