बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो डालने के मामले में दो गिरफ्तार

फेसबुक पर तमंचे के साथ डिस्को करने का फोटो डालने के मामले में पटना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पटना के आर्य कुमार रोड स्थित श्री हरिनिवास अपार्टमेंट के नजदीक दोस्त की बर्थडे पार्टी में पिस्तौल लहराते हुए डांस करने का फोटो फेसबुक युवक ने डाला था. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 8, 2022, 8:21 PM IST

पटना : राजधानी पटना में दोस्त की बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को और सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालने के मामले में कदमकुआं थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार (wo arrested for a photo with a pistal in Patna) कर लिया है. मामला पटना के कदमकुआं थाना इलाके (Kadamkuan police station area of ​​Patna) का है, जहां मंगलवार को एक बर्थडे पार्टी में शरीक होने आए कुछ युवकों ने अपना फोटो कट्टे के साथ पोस्ट किया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवको को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:- समस्तीपुर में तमंचे पर डिस्को, आर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराने और फायरिंग का VIDEO वायरल

तमंचे के साथ डांस का फेसबुक पर डाला था फोटो :दरअसल,सोशल साइट की पोस्ट की ये तस्वीर पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड के श्री हरिनिवास अपार्टमेंट के नजदीक की बताई जाती है. यहां मंगलवार की रात बर्थडे पार्टी में कई युवकों का जमावड़ा लगा था. इस दौरान युवकों ने कट्टे पर डांस के साथ मोहित नाम के युवक ने एक फोटो फेसबुक पर शेयर किया था. संज्ञान में यह मामला आते की पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहित के साथ एक अन्य युवक केशव राज को गिरफ्तार कर लिया है.

पिस्तौल देने का काम करने वाला भी गया जेल : कदमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए फोटो में दिख रहे युवक मोहित कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर एक और युवक केशव राज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.केशव राज ने ही मोहित तक पिस्तौल पहुंचाने का काम किया था.

ये भी पढ़ें:-वैशाली में बार बाला का तमंचे पर डिस्को डांस, भीड़ के बीच हथियार लहराता दिखा युवक

"कल फेसबुक पर एक फोटो वायरल किया गया था जिसमें एक लड़का हाथ में कट्टा लिया था. जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि मोहित कुमार का फोटो है. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई और जांच के क्रम में उसके पास से एक कट्टा मिला." -विमलेंदु कुमार, कदमकुआं थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details