पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अवैध ओवरलोडिंग और बालू के धंधेबाजों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध बालू(Illegal Sand Mining) से भरे 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके साथ ही दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है.
इसे भी पढ़ें:VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट
दानापुर पीपापुल (Pipapul Ghat) घाट पर पुलिस की मिलीभगत से अवैध बालू खनन किये जाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद पुलिस ने बीती रात पीपापुल घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू से लदे 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है. चालक अशोक कुमार को चौधराना रोड और खासपुर मनेर निवासी रूपन कुमार की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें:पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन, देर शाम एक्टिव हो जाते हैं माफिया
'खनन विभाग के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि पीपापुल घाट से अवैध बालू की निकासी कर ट्रैक्टर पर लोड कर बाजार में बिक्री किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर पीपापुल घाट से अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है. चालक अशोक कुमार और रूपन कुमार की गिरफ्तारी भी की गई है. जबकि अन्य चालक और खलासी फरार है.'-अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष
बता दें कि बिहार सरकार (Bihar Government) ने सूबे में फल-फूल रहे अवैध बालू के कारोबार (Illegal Sand Mining) को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. खनन विभाग ने बालू माफियाओं से संबंध रखने वाले दो जिलों के एसपी समेत कुल 13 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर पोरिका समेत चार डीएसपी तनवीर अहमद, पंकज कुमार रावत, अनुपम कुमार और संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसडीएम (SDM) सुनील कुमार को भी निलंबित किया गया है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई में निलंबित होने वाले अंचल अधिकारियों में भोजपुर जिले के कोइलवर के तत्कालीन सीओ, पालीगंज के तत्कालीन सीओ राजेश कुमार और औरंगाबाद के वरुणा के तत्कालीन सीओ बसंतराय शामिल हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बालू के अवैध कारोबार को लेकर बयान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि मामले की गंभीरता से जांच की जाती है. पूरे मामले में जो भी कर्मचारी गड़बड़ी करने में संलिप्त पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाती है