पटनाः बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in bihar) को प्रभावी बनाने के लिए बिहार पुलिस की टीम और मध निषेध विभाग लगातार नए नए प्रयोग कर रहा है. इसके बावजूद शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके निकाल ही लेते हैं. इस बार राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में महंगी ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई है. शराब को छुपाने के लिए तस्कर ने अपने ही घर के किचन में तहखाना (Liquor Supply From Basement Of kitchen In patna) बना रखा था, जहां से शराब की सप्लाई की जाती थी.
ये भी पढ़ेंः'जहरीली शराब से मौत पर चौकीदार-थानेदार ही जिम्मेदार क्यों, बड़े अफसरों पर क्यों नहीं होता एक्शन'
गुप्त सूचना के अधार पर हुई कार्रवाईःदरअसल पटना के कदमकुंआ थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबेडकर कॉलोनी और रेलवे हंटर रोड इलाके के कुछ माफिया शराब की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ गुरुवार को सबसे पहले नाला रोड स्थित अंबेडकर भवन पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जब पूरे अंबेडकर भवन की जांच की गई तो अंबेडकर भवन परिसर से पुलिस को कूड़े के ढेर पर भारी मात्रा में देसी शराब की खेप बरामद हुई.
शराब की महक से डॉग ने किया घर का रुखः वहीं, अंबेडकर भवन के बाद पुलिस ने जब रेलवे हंटर रोड का रुख किया तो यहां स्थित बिल्ला साहनी के घर से शराब की महक आई. मौके पर मौजूद डॉग स्क्वायड टीम के डॉग ने अपना रुख बिल्ला साहनी के घर की तरफ मोड़ दिया. पुलिस ने जब बिल्ला साहनी के घर को डॉग की निशानदेही पर खंगालना शुरू किया तो वहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों की खेप बरामद हुई. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कदमकुआं थाना ईएसआई सीतू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान अंबेडकर कॉलोनी और रेलवे हंटर रोड बिल्ला साहनी के घर से शराब बरामद की गई है.
"रेलवे हंटर रोड बिल्ला साहनी के घर को जब खंगाला गया तो बिल्ला साहनी के अलमीरा से अंग्रेजी शराब कि दर्जनों बोतल बरामद की गई है. डॉग स्क्वायड की टीम में मौजूद डॉग की निशानदेही पर इसी मकान के दूसरे तल्ले पर तलाशी शुरू की गई तो घर के दूसरे तल्ले में बने किचन के तहखाने से महंगे अंग्रेजी विदेशी शराब पुलिस के हाथ लगी. इस मामले में एक महिला के साथ दो अन्य शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें सत्यापन के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की जाएगी"- सीतू कुमारी, एसआई
ये भी पढ़ेंःबिहार में एंबुलेंस के बाद अब डाक विभाग के पार्सल वैन से शराब तस्करी, पुलिस भी दंग