गोपालगंज:संसद भवन (Parliament Of India) का फर्जी एंट्री पास बनाने के मामले में गिरफ्तार बबलू आर्या और महेश कुमार को जेल भेज दिया गया है. ये कार्रवाई सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन की शिकायत पर दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने की है. इस मामले क्राइम ब्रांच की टीम ने मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) के निजी आप्त सचिव समेत तीन को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें -संसद भवन में फर्जी एंट्री पास का मामला: JDU सांसद ने कहा- मीडिया में गलत बयान दे रहे हैं मंत्री जनक राम
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, फुलवरिया थाने के रामसन पेनुला गांव के रहने वाले बबलू आर्य और कुचायकोट के दउदा रामपुर गांव के रहने वाले ज्योति भूषण भारती दोनों जनक राम के निजी आप्त सचिव थे. जबकि तीसरा व्यक्ति कैफे संचालक महेश कुमार नगर थाने के नोनिया टोला का रहने वाला है.
आरोप है कि संसद भवन में एंट्री पास के लिए सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के फर्जी लेटर पैड और मुहर समेत अन्य फर्जी दस्तावेजों को महेश ने ही तैयार किया था. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मंत्री के दोनों निजी सचिवों की गिरफ्तारी दिल्ली से की थी. पूछताछ के बाद मंत्री जनक राम के निजी आप्त सचिव की निशानदेही पर गोपालगंज में साइबर कैफे संचालक महेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली लेकर आई. जहां पुछताछ के बाद बबलू आर्या और महेश कुमार को जेल भेज दिया है.