पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह सोनभद्र: पुलिस ने बीती 3 फरवरी को चोपन थाना क्षेत्र के मालो घाट टोल प्लाजा के पास पिस्टल दिखाकर लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि झारखंड से इस कार को बुक करके इसकी लूट की घटना को सोनभद्र में अंजाम दिया गया था. इसके बाद कार का प्रयोग झारखंड में एक बड़े व्यवसायी की हत्या और 50 लाख रुपए लूटने के मामले में किया जाना था. फिलहाल इस मामले में दो बदमाश अभी भी फरार हैं, जो कि बिहार और झारखंड में नक्सली घटनाओं में भी शामिल रहे हैं. पुलिस विभाग ने दोनों पर ही पचीस-पचीस हजार का इनाम घोषित किया है.
ये भी पढ़ें - Aurangabad News: सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त रिकेश सिंह और आशीष कुमार दोनों ही सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस कार को झारखंड के गढ़वा से भाड़े पर बुक किया था. फिर इसे सोनभद्र के मालोघाट टोल प्लाजा के पास ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर लूटा और उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया था. गाड़ी के मालिक तेजाबउद्दीन अंसारी ने इस संबंध में बीते 4 फरवरी को चोपन थाने में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने रिकेश सिंह और आशीष कुमार को गिरफ्तार किया था. इनके पास से स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया है. जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया पकड़े गए अभियुक्तों रिकेश सिंह और आशीष कुमार से जब पूछताछ की गई तो एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि गैंग में कुल 4 लोग हैं. इनमें से दो झारखंड के पलामू निवासी अभियुक्त सुशील कुमार और गढ़वा निवासी दिलीप कुमार हैं, जिनके नक्सलियों से संबंध हैं. नक्सली घटनाओं में भी वह शामिल रहे हैं. इस आधार पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ पचीस-पचीस हजार का इनाम घोषित करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि लूटी गई कार का प्रयोग झारखंड में एक बड़े व्यवसायी की हत्या में किया जाना था. उसे 50 लाख रुपए की लूट की घटना को भी अंजाम देना था.