पटना:जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
आपराधिक घटनाओं को देने जा रहे थे अंजाम
दनियावां थाना क्षेत्र के नगरनौसा-कोहामा-खुशरूपुर मार्ग पर गश्ती के दौरान वाहन जांच के दौरान एक मारुति पर चार युवक सवार होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे थे. तभी पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी रुकवाया. लेकिन चारों युवक गाड़ी छोड़कर भागने लगे.
दो अपराधी हुए फरार
पुलिस हथियार के साथ दो अपराधियों को पकड़ने में सफल रही. लेकिन दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों युवकों के साथ मारुति की भी तलाशी ली. इस दौरान कार से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, चाकू और दो लोहे की खंती बरामद हुए हैं.
वाहन चेकिंग करती हुई पुलिस. ये सभी गाड़ी पर सवार होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे थे. तभी पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.-श्याम नंन्दन चौधरी, थाना प्रभारी