बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा में किराना व्यवसायी गोलीबारी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 अन्य अभी भी फरार - किराना व्यवसायी

बिहटा थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों में से मंगलवार को पुलिस में दो की गिरफ्तारी कर ली है, जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं इस घटना में इस्तमाल होने वाला हथियार की भी बरामदी नहीं हुई है.

PATNA
PATNA

By

Published : Dec 2, 2020, 1:41 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा पुलिस ने किराना व्यवसायी के साथ हुए गोलीबारी और लूटपाट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पररी निवासी भोला साव और बुध्न पासवान के रूप में हुई है. बुध्न पासवान पहले से ही अपराधी छवि का है. जबकि भोला साव का व्यवसायी से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था.

आपसी रंजिश में चलाई थी गोली
भोला साव से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने हत्या के इरादे से धनंजय कुमार के ऊपर गोली चलाई गई थी. उसका काफी दिनों से आपसी रंजिश को लेकर धनंजय से विवाद चल रहा था. हालांकि, इस मामले में धनंजय कुमार को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जान बच गई. भोला साव ने एक और अन्य युवक का नाम बताया है, जो उसके साथ इस घटना में शामिल है. उसकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बिहटा थाना

एक लाख रुपये की भी हुई थी लूट
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास बाइक सवार लोगों ने किराना व्यवसायी धनंजय के ऊपर गोलीबारी कर उन्हें घायल कर दिया था. साथ में उनके पास रखे करीब एक लाख से ऊपर रुपए भी लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पटना पुलिस लगातार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई थी. घटना के अगले दिन पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और सिटी एसपी अशोक मिश्रा भी व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था.

बिहटा थाना क्षेत्र

अन्य अपराधी और हथियार बरामदगी के लिए छामेमारी जारी
हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने उपयोग की गई हथियार (बंदूक) को बरामद नहीं किया है. जबकि इस मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि (कांड संख्या -817/20) कुछ दिन पूर्व बीती रात थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी के ऊपर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था और उसके पास रखे पैसे को भी लूट लिए.

इस घटना में तीन लोग शामिल थे. जिसमें दो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. साथ ही उन्होने यह भी बताया कि घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी और उपयोग की गई हथियार की बरामदी नहीं हुई है. इसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details