बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में डबल मर्डर केस में खुलासा, शूटर सहित दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Father son murder in Patna

Patna News बिहार के पटना में डबल मर्डर (double murder in Patna) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो शूटर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों शूटर से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

double murder in Patna
double murder in Patna

By

Published : Dec 31, 2022, 9:26 PM IST

पटनाः बिहार के पटना फुलवारी शरीफ में पिता-पुत्र की हत्या (Father son murder in Patna Phulwari Sharif) मामले में दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हथियार और कारतूस भी जब्त किया गया. बता दें कि फुलवारीशरीफ पेट्रोल पंप के पास राजीव उर्फ मंटू शर्मा और उसके पिता सुधीर सिंह की हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि मंटू शर्मा और उसके पिता की को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ेंःपटना डबल मर्डर केस का खुलासा: प्रॉपर्टी डीलर और उसके पिता की जमीन विवाद में हुई थी हत्या

शूटर गिरफ्तारः एएसपी ने बताया कि हत्या के दिन ही मंटू शर्मा की मौत हो गई थी. जबकि उसके पिता सुधीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले भी कई अपराधी को जेल भेजा है. वहीं शनिवार को हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में राजू कुमार जो एक शातिर अपराधी और शूटर है. वह कई घटना को अंजाम दे चुका है. वहीं एक आरोपी मंदीप कुमार उर्फ मुन्ना है. दोनों अपराधी के पास से हथियार और जिंदा कारतूस के अलावे मोबाइल बरामद किया गया है.

एक आरोपी बम चलाने में माहिरःफुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि राजू और मुन्ना मंटू शर्मा हत्याकांड में शूटर के रूप में घटनास्थल पर मौजूद था. सीसीटीवी में दोनों आरोपी की तस्वीर सामने आई थी. वहीं, मंदीप कुमार उर्फ मुन्ना बम चलाने में माहिर है. यह शराब का धंधा भी करता है. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

"फुलवारीशरीफ में 13 दिंसबर को प्रॉपर्टी डीलर पिता-पुत्र को गोली मारी गई थी. इस घटना में पुत्र की मौत उसी समय हो गई थी. वहीं पिता की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. इसी मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी. जिसे शनिवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-मनीष कुमार सिन्हा, एएसपी, पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details