बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल - Danapur Police Station Area

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र से मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गिरफ्तार किये गये आरोपी
गिरफ्तार किये गये आरोपी

By

Published : Sep 21, 2021, 1:56 PM IST

पटना:राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) से पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी कुछ दिन पूर्व सगुना मोड़ के पास युवती से मोबाइल छीन कर फरार हो गये थे. जिन्हें पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर पकड़ लिया. उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- 'चादर गैंग' के सरगना चेलवा और बेलवा गिरफ्तार, देशभर में नायाब तरीके से देता था वारदात को अंजाम

बता दें कि दानापुर में इन दिनों मोबाइल छिनतई के मामले में बढ़ोतरी हुई है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सगुना मोड़ सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार दोनों युवक रूपसपुर थाना क्षेत्र के टहल टोला के रहने वाले हैं. जिनमें से एक का नाम धर्मेंद्र कुमार है जबकि दूसरे का राज नंदन कुमार है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- 30 लाख के लिए मामा ने किया था 4 साल के बच्चे को किया अगवा, फिर ककुड़वा बस्ती के पास छोड़ हुआ फरार

इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि बीते 14 सिंतबर को सगुना मोड़ के पास से शालिनी कुमारी नामक युवती से दोनों बदमाशों ने मोबाइल छीन लिये थे और मौके से फरार हो गये थे. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सगुना मोड़ सब्जी मंडी के पास दोनों बदमाश मौजूद हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details