तेजस्वी के ट्वीट पर भड़की BJP, कहा- पहले अपने घर के दंगे को शांत करें - पटना
दरअसल छठ पर्व के दौरान खुफिया विभाग के हवाले से एक पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र के मुताबिक मधेपुरा जिले में संप्रदाय विशेष के बारे में टिप्पणी की गई थी. तेजस्वी यादव ने पत्र को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है
पटनाः मधेपुरा जिले में तथाकथित तौर पर एक पत्र जारी किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि सरकार विशेष संप्रदाय के लोगों को टारगेट कर रही है.
क्या है मामला?
दरअसल छठ पर्व के दौरान खुफिया विभाग के हवाले से एक पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र के मुताबिक मधेपुरा जिले में संप्रदाय विशेष के बारे में टिप्पणी की गई थी. तेजस्वी यादव ने पत्र को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बना रही है.