बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अदनान सामी जी, आप पाकिस्तानी थे, गायक हो चाटुकार मत बनो'

सीएए पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय पप्पू यादव और सिंगर अदनान सामी के बीच ट्विटर पर बहस हो गई. पप्पू यादव ने सीएए का विरोध करते हुए अदनान सामी की नागरिकता का जिक्र किया.

twitter war between pappu yadav and adnan sami
'अदनान सामी जी, आप पाकिस्तानी थे

By

Published : Jan 7, 2020, 9:49 AM IST

पटना: सिंगर अदनान सामी और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के बीच ट्वीटर पर काफी बहस हो गई. पप्पू यादव के ट्वीट पर अदनान सामी काफी नाराज हो गए और पप्पू यादव को रिसर्च करने की नसीहतें दे डाली. दरअसल पप्पू यादव ने अदनान सामी को भारत में नागरिकता देने का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, 'अदनान सामी का नाम जानते हैं, पाकिस्तानी गायक, उन्हें मोदी सरकार ने 1 जनवरी 2016 को भारत की नागरिकता दी. अब आप बताइए जब एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दी जा सकती थी, पहले भी हर शरणार्थी को नागरिकता देने का कानून था. तो #CAA किसलिए?आपको अपने ही देश में शरणार्थी बनाने के लिए आया है CAA.'


अदनान सामी का जवाब
जवाब में अदनान ने लिखा,'पप्पू जी, आपको मेरी नागरिकता की जानकारी और तथ्य नहीं पता है. पहले इस पर रिसर्च करिए और अपने तथ्य सही करिए या शांत हो जाइए. आपकी अज्ञानता अभी उजागर नहीं हुई है. आपका ट्वीट बिल्कुल गलत गलत सूचनाओं से भरा है. जय हिंद.'

ये भी पढ़ें:बिहार की दो हस्तियां फोर्ब्स मैगजीन के टॉप-20 लोगों में शामिल


पप्पू यादव ने किया पलटवार
इसके बाद अदनान को जवाब देते हुए पप्पू यादव ने फिर लिखा, 'अदनान सामी जी, गायक हो, चाटुकार मत बनो. तथ्य पर बात करो. आप पाकिस्तानी थे, आप एक मुसलमान हैं, मोदी सरकार के समय 1 जनवरी 2016 को नागरिकता आपको मिली या नहीं? जब आपको नागरिकता मिल सकती थी, तो अन्य पाकिस्तानी हिंदू, सिख, ईसाई शरणार्थी को भी मिल सकती थी? फिर नागरिकता संशोधन कानून क्यों? इसके बाद अदनान सामी ने लिखा, 'तंग न कर यार पप्पू'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details