बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'न्यायिक हिरासत के आरोपियों की सरेआम हत्या', JDU ने योगी सरकार को घेरा तो BJP ने दिलायी 'जंगलराज' की याद

जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तब से बीजेपी और जेडीयू में जुबानी जंग जारी है. इस बीच माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर भी दोनों दलों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया तो बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने पलटवार करते हुए याद दिलाया कि क्यों उसी की गोद में जा बैठे, जिससे बचाने वाले थे.

ललन सिंह और रामसूरत राय के बीच ट्विटर वार
ललन सिंह और रामसूरत राय के बीच ट्विटर वार

By

Published : Apr 17, 2023, 12:27 PM IST

पटना: इन दिनों सोशल मीडिया पर जेडीय और बीजेपी नेताओं के बीच जंग छिड़ी हुई है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंहने यूपी की घटना पर ट्वीट कर बीजेपी को आईना दिखाने की कोशिश की तो पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने भी ट्विटर पर उनको जवाब देने में जरा भी देर नहीं की. दरअसल जेडीयू अध्यक्ष ने लिखा यूपी की योगी सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि बिहार में जंगलराज का विलाप करने वाले भाजपाई को उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने न्यायिक हिरासत में हत्या दिखाई नहीं दे रही है. ढीठ भाजपा सरकार न्यायालय और संविधान को ताक पर रखकर कानून की धज्जियां उड़ा रही है और अपनी पीठ थपथपा रही है.

ये भी पढ़ें:Atiq Murder Case: 'सस्ती लोकप्रियता के लिए प्लान के साथ हुई अतीक की हत्या', UP सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव

'यूपी में जंगलराज या मंगलराज?':ललन सिंह ने आगे लिखा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से दिल्ली से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता जंगलराज कहने लगे हैं. यूपी में जहां पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में आरोपियों की सरेआम हत्या हो रही है, उस सरकार को क्या कहियेगा. वाह रे भाजपा का मंगल राज! देश की 140 करोड़ जनता मूकदर्शक बन कर आपके कारनामों को देख रही है, 2024 में आपको जवाब जरूर मिलेगा और देश भाजपा मुक्त होगा.

ललन सिंह को रामसूरत राय का जवाब: वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने ललन सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा, "मोतिहारी शराब कांड पर जवाब देने से बचने के लिए, यूपी की कानून व्यवस्था का रोना रो रहे हैं. यूपी में एक गैंगेस्टर की हत्या हुई है लेकिन बिहार में तो आम जनता मारी जा रही है. जहरीली शराब से मोतिहारी में 32 लोगों की मौत हो और रामनवमी हिंसा पर कोई जवाब है आपके पास?"

ABOUT THE AUTHOR

...view details