बिहार

bihar

ETV Bharat / state

GF की हुई शादी तो 'पंकजवा' का छलका दर्द, CM नीतीश को ट्वीट कर कहा- मेरी हाय लगेगी

19 मई को अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रूकवाने की गुहार लगाने वाला ट्वीटर यूजर पंकज का बेरोजगारी पर फिर दर्द छलक उठा है. उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर कहा है कि आपकी वजह से मेरी गर्लफ्रेंड मेरी नहीं हो पाई. आपको मेरी हाय लगेगी.

ट्वीटर यूजर पंकज
ट्वीटर यूजर पंकज

By

Published : May 25, 2021, 4:17 PM IST

Updated : May 25, 2021, 5:24 PM IST

पटनाःपिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर 19 मई को अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रूकवाने की गुहार लगाने वाला ट्वीटर यूजर पंकज का बेरोजगारी पर फिर दर्द छलक उठा है. सीएम नीतीश कुमार के लॉकडाउन की मियाद को 1 जून तक बढ़ाने की सूचना वाले ट्वीट पर उसने रिप्लाई करते हुए अपना दर्द बयां किया है. साथ ही सीएम को नकारा बताते हुए, पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

पंकज गुप्ता का ट्वीट वायरल

पंकज ने क्या किया ट्वीट
ट्वीटर यूजर पंकज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट लॉकडाउन अवधि को 1 जून तक बढ़ाने की सूचना वाले ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि"सर आप एक नकारा मुख्यमंत्री हैं. आप को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए. आप से मैनें कितना अपील किया था कि पिछले 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की शादी रोकवा दीजिए, लेकिन आपने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया, और सिर्फ बेरोजगारी की वजह से वो मेरी नहीं हो पाई. आपको मेरी हाय लगेगी."

वहीं एक दूसरे ट्वीट में पंकज ने कहा कि "सर प्लीज अब यह सब तमाशा बंद किजिए. मेरे जैसे मध्यम वर्ग के बेरोजगार युवा कोरोना से नहीं लेकिन भूख से जरूर मर जाएंगे. जरा उनके बारे में भी सोचिए जो लोग प्रतिदिन देहाड़ी पर कमाते हैं 200 रुपया, तब जाकर उनके परिवार का खर्चा चलता है. उन्हीं में से एक मेरा भी परिवार है. आज घर में खाने को अनाज नहीं है."

वहीं ट्वीट करने के बाद पंकज एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details