पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. अब एक मायने में ये सभी नेता सोशल मीडिया पर एक जैसे हो गए हैं.
Twitter Blue Tick: सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटा ब्लू टिक, ये है वजह
लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. यही नहीं तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत बिहार के तमाम दिग्गजों के ट्विटर का ब्लू टिक हटा दिया गया है.
लालू-नीतीश, तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटा: दरअसल, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कुछ दिन पहले यह कहा था कि लीगेसी ब्लू चेक मार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. इस दिन के बाद फ्री वाले सभी ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा और यदि कोई अपने अकाउंट पर ब्लू चेक मार्क या ब्लू टिक को बनाए रखना चाहता है तो इसके लिए उसे भुगतान करना होगा. हालांकि इससे पहले एक अप्रैल से फ्री वाले ब्लू टिक हटाने की बात कही जा रही थी.
ब्लू टिक पाने के लिए देना होगा सब्सक्रिप्शन चार्ज: बता दें कि इन नेताओं के अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार राजद के साथ ही कई अन्य नेताओं और राजनीतिक दलों के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक का निशान हट गया है. ब्लू टिक के लिए टि्वटर यूजर्स को हर महीने अब एक तय राशि देनी होती है. भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कछ समय पहले ही लॉन्च हुई थी. ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है.
पेड वर्जन पर मिलेंगी अतिरिक्त सुविधाएं: हालांकि यह जानकारी भी सामने आई थी कि नए प्रावधान के तहत ब्लूटिक सर्विस लेने के बाद यूज़र 4000 कैरेक्टर में अपने ट्वीट को कर सकेंगे. जबकि उन्हें आधे घंटे में 5 बार एक ट्वीट को एडिट करने की भी सुविधा मिलेगी.