पटना:राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि सरकार की ओर से टीकारण अभियान भी चलाया जा रहा है. सरकार ने 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया है. वहीं, आईजीआईएमएसमें लगातार लोग पहुंच कर टीका ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में घातक हुआ कोरोना: एम्स में IAS अधिकारी ने तोड़ा दम, 48 घंटे में 23 की मौत
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि अभी तक हमारे केंद्र पर लगभग 20 हजार लोगों ने टीका लिया है. इसमें सभी तबके के लोग हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में सबसे ज्यादा हमारे ही केंद्र पर लोगों को टीका दिया गया है. मनीष मंडल ने कहा कि लोगों को आईजीआईएमएस के सुविधा पर विश्वास है. इसीलिए वीवीआईपी से लेकर सभी वर्गों के लोग यहां टीका लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस टीका लगवाने की अपील
इसके अलावा मनीष मंडल ने कहा कि शुरुआती दौर में लोग टीकालेने में घबराते थे, लेकिन यहां हमने सारी सुविधा उपलब्ध करवा दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाने की अपील की.