बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल - ग्राम पंचायत सदस्य

बिहार पंचायच चुनाव 2021 को लेकर प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आंकड़ा जारी किया है. जिसमें अलग-अलग पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचितों की संख्या बताई गई है. पढ़ें डिटेल...

्व
ेीु

By

Published : Sep 15, 2021, 12:11 PM IST

पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रथम चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 24 सितंबर को चुनाव होना है. प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो गई है. वहीं, 13 सितंबर को नाम वापसी के बीच समय सीमा समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से आंकड़ा जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें:मुखिया बेटे की शर्मनाक करतूत... बाप को चुनाव जिताने के लिए लड़की का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो किया वायरल

आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2,233 पदों में से 26 पद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. साथ ही पंच पदों के लिए कुल 2,233 पदों में से 830 पदों के लिए निर्वाचित और जिला परिषद सदस्य के 22 पदों में से 1 पर निर्वाचित किए गए. इसके साथ ही साथ पंचायत समिति सदस्य के कुल 195 पदों में से 1 पद पर अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित किए गए.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के लिए 50 प्रखंडों में 16 से शुरू होगा नामांकन

ग्राम कचहरी के कुल 2233 पदों में से 71 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में से 1 पद पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. द्वितीय चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों के लिए अंतिम दिन 76,279 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें 41,405 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए किया गया है. द्वितीय चरण नामांकन के अंतिम दिन 76,279 में 36,111 पुरुष एवं 40,168 महिला प्रत्याशियों के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया.

द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1204, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6,279, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 6277, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,405, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4072 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 17042 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है.

इसके साथ ही साथ 76,279 आवेदन पत्रों में से 71,651 नामांकन पत्रों का निर्वाचित पदाधिकारी के माध्यम से वेबसाइट पर एंट्री कर दिया गया है. आयोग के माध्यम से पंचायत आम निर्वाचन में ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा वेबसाइट के माध्यम से दिया गया है. जिसमें द्वितीय चरण के नामांकन के लिए अब तक 1165 अभ्यर्थियों के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन दाखिल किया गया है.

अंतिम दिन 791 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल कियाहै. साथ ही नाम निर्देशन पत्र निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष जमा भी कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी को हस्तगत निर्देशन पत्रों को आयोग के वेबसाइट sec. bihar. gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. जिससे वे अपने अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि इस बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को और अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. चुनाव की घोषणा होने के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर के कई अधिकारियों का फेरबदल भी किया गया. साथ ही प्रत्याशियों के ऊपर नजर बनाए रखने को लेकर ऑब्जर्वर को जिम्मा सौंपा गया है.

इस बार प्रत्याशियों को अग्नि परीक्षा से भी गुजरना पड़ेगा, क्योंकि डिजिटल दुनिया में पंचायत के हर लोग जागरूक हो गए हैं. किसने कितना काम किया और किसने जनता को बरगलाने का काम किया, इन तमाम चीजों को देखते हुए इस बार मतदाता मतदान करेंगे. हालांकि समय बहुत कम है. पहले चरण के मतदान में बस कुछ दिन शेष बचे हुए हैं.

बता दें कि वोट 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को डाले जाएंगे. मुखिया के 8072, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307, पंचायत समिति सदस्य के 11104, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. 8072 पंचायतों में 1,13,891 बूथ बनाए गए हैं. 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. इनमें 3,35,80,487 पुरुष, 3,03,11,779 महिला और 2,471 अन्य मतदाता हैं.

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. 11वें और अंतिम चरण के मतदान में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों के मतदाता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details