बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हांगकांग में काम करने वाले चीफ मरीन इंजीनियर के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 27 लाख

चीफ मरीन इंजीनियर शिवेंद्र ने बताया कि उनके साथ हुए इस फर्जीवाड़े की जानकारी यस बैंक के अकाउंट रिलेशनशिप ऑफिसर मनीष कुमार ने उनको दी. शिवेंद्र का दावा है कि जिन दो चेक के जरिए उनके अकाउंट से रुपए की निकासी की गई है, वह फर्जी हैं.

चीफ मरीन इंजीनियर शिवेंद्र कुमार

By

Published : Aug 1, 2019, 9:32 PM IST

पटना:अमूमन आपने बैंक ठगी के कई मामले सुने होंगे. लेकिन पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपके भी होश उड़ा देगा. दरअसल, हांगकांग के एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले चीफ मरीन इंजीनियर का फर्जी चेक बना कर उसके अकाउंट्स से साइबर क्रिमिनलों ने 27 लाख 785 रु निकाल लिए. फर्जीवाड़े के इस खेल में चीफ मरीन इंजीनियर के अकाउंट से दो बार फर्जी चेक के जरिए रुपए की निकासी हुई. तीसरी बार आरटीजीएस के जरिए उनके बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे का ट्रांजेक्शन भी किया गया.

पटना के यस बैंक में है अकाउंट
दरअसल, हांगकांग की एक मल्टीनेशनल कंपनी में चीफ मरीन इंजीनियर के पद पर कार्यरत शिवेंद्र कुमार का अकाउंट पटना के यस बैंक में है. शिवेंद्र का पूरा परिवार पटना के विजय नगर में ही रहता है. शिवेंद्र के अकाउंट का फर्जी चेक बनाकर साइबर क्रिमिनलों ने उनके अकाउंट से पैसे की निकासी की. जब इसकी जानकारी शिवेंद्र को हुई तो वह भागा-भागा पटना पहुंचा. शिवेंद्र ने अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी की बात पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवाई.

ठगी के शिकार चीफ मरीन इंजीनियर शिवेंद्र कुमार का बयान

अकाउंट रिलेशनशिप ऑफिसर ने दी जानकारी
शिवेंद्र ने बताया कि उनके साथ हुए इस फर्जीवाड़े की जानकारी यस बैंक के अकाउंट रिलेशनशिप ऑफिसर मनीष कुमार ने उनको दी. शिवेंद्र का दावा है कि जिन दो चेक के जरिए उनके अकाउंट से रुपए की निकासी की गई है, वो फर्जी हैं. ओरिजिनल चेक आज भी उनके पास पड़ा हुआ है.

साइबर क्रिमिनलों ने किया फर्जीवाड़ा
शिवेंद्र ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, जो हांगकांग स्थित है. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल के सिम पर अचानक सिम बंद होने का एक मैसेज आया और फिर उनका सिम बंद हो गया. जब उन्होंने अपना सिम फिर से चालू करवाया तब जाकर शिवेंद्र के मोबाइल पर साइबर क्रिमिनल द्वारा किए गए इस ठगी की जानकारी हुई.

दिल्ली से हुई पैसों की निकासी
शिवेंद्र ने बताया है कि फर्जीवाड़े के इस खेल को दिल्ली में अंजाम दिया गया है. धोखाधड़ी के बाद शिवेंद्र पटना स्थित यस बैंक के शाखा पहुंचे तब जाकर उन्हें जानकारी हुई कि किसी विशाल कुमार नामक व्यक्ति ने दिल्ली से उन्हीं के जैसा क्लोन किया हुआ चेक बना कर 5 लाख रु की पहली निकासी की. शिवेंद्र ने साफ तौर से यस बैंक के अधिकारियों पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि बिना उनके मिलीभगत के इतना बड़ा फर्जीवाड़ा नहीं हो सकता. बैंक के किसी अधिकारी के साथ मिलकर साइबर एक्सपर्ट या फिर किसी अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज
हालांकि शिवेंद्र ने अपने साथ हुए पूरे फर्जीवाड़े के बाबत पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस की टीम आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस इस घटना के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details