पटना:कोरोना महामारी देश और राज्य में काफी तेजी से फैल रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क और सजग है. कोरोना को लेकर लोगों को टीका लगाया जा रहा है साथ ही टेस्टिंग भी जारी है. इसी कड़ी में जिले के कई प्रखंडों में कोरोना के कई मरीज मिले और काफी संख्या में लोगों को टीकालगाया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 110 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. वहीं, 67 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया. इसमें से 7 लोग संक्रमित मिले, जबकि 132 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया.
राणा बीघा और बेलछी में 228 लोगों को टीका
इसके साथ ही राणा बीघा में स्थित बाढ़ पीएससी में 159 लोगों को टीका लगाया गया. यहां पर 45 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया. इसमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, आरटीपीसीआर के तहत 88 लोगों का सैंपल जमाकर जांच के लिए पटना भेजा गया. वहीं, बेलछी में 69 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. यहां पर 69 लोगों का एंटीजन टेस्ट किए गए. इसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए. बेलछी से आरटीपीसीआर जांच के लिए 40 लोगों का सैंपल जमाकर जांच के लिए भेजा गया.
पंडारक में 178 लोगों को टीका
पंडारक प्रखंड में 178 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं, 27 लोगों का एंटीजन जांच हुआ, जिसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गए. साथ ही 100 लोगों का आरटीपीसीआर करवाने के बाद सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया.