पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Corona New Variant Omicron) की आहट भी लोगों को मिलने लगी है. राजधानी पटना में ओमिक्रोन के एक मामले भी सामने आये हैं. सरकार की ओर से लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है, सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द वैक्सीनेट करना चाहती है,लेकिन बिहार में 20 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन के पहली डोज नहीं लिए हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना टीका: डोर टू डोर कैंपेन में सेकेंड डोज की मांग सबसे ज्यादा, जानें वैक्सीनेशन की स्थिति
बिहार सरकार ने दिसंबर माह तक 5 करोड लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया गया है. सरकार 3 जनवरी से वैक्सीनेशन के दूसरे अभियान की शुरुआत करने जा रही है, लेकिन अभी बिहार में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन के एक भी डोज नहीं लिए हैं. सरकार भी इस बात को लेकर चिंतित है.
आपको बता दें कि सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के 5 करोड़ 96 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. अब तक 5 करोड़ 76 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. अब तक 85 प्रतिशत लोग वैक्सीनेट किए जा चुके हैं. 20 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लिए हैं. सरकार वैसे लोगों के लिए डोर टू डोर अभियान चला रही है.