बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 मई को 24 ट्रेनें आएंगी बिहार, 28,000 से अधिक प्रवासियों की होगी घरवापसी - bihar information and broadcasting minister

लॉकडाउन में बिहार के बाहर रहे प्रवासियों को लगातार लाया जा रहा है. रोजना ट्रेनें बिहारियों को वापस लेकर आ रही है. गुरुवार को 24 ट्रेनें लोगों को लेकर बिहार आएगी.

patna
patna

By

Published : May 6, 2020, 7:05 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान बिहार से बाहर रहे मजदूरों के वापस आने का सिलसिला जारी है. लगातार ट्रेनें प्रवासियों को बिहार लेकर लौट रही है. मंगलवार को 10 ट्रेन प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची. वहीं, बुधवार को 13 ट्रेनें बिहार आईं. जिसमें गुजरात से 4 ट्रेन, महाराष्ट्र से 3, राजस्थान से 4 और तेलंगाना से एक ट्रेन बिहारियों को लेकर लौटी.

ठीक इसी प्रकार से प्रवासी बिहारियों का लौटना जारी रहेगा. 7 मई यानी गुरुवार को 24 ट्रेनें बिहार आएंगी. जिसमें करीब 28,467 लोग मौजूद होंगे. सरकार ने इसको लेकर पूरी तैयारी भी कर ली है.

6 मई को बिहार लौटने वाले प्रवासियों की सूची

7 मई को बिहार आएगी 24 ट्रेनें:

  • आंध्र प्रदेश से एक ट्रेन
  • गुजरात से आठ ट्रेन
  • हरियाणा से एक ट्रेन
  • केरल से एक ट्रेन
  • महाराष्ट्र से पांच ट्रेन
  • तेलंगाना से पांच ट्रेन
  • राजस्थान से 3 ट्रेन

7 मई को आने वाली ट्रेनें:

  • आंध्र प्रदेश से बरौनी
  • गुजरात से बरौनी, छपरा , पूर्णिया, गया , मुजफ्फरपुर, कटिहार, पूर्णिया, बेतिया
  • हरियाणा से कटिहार
  • केरला से बेतिया
  • महाराष्ट्र से बरौनी, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर,अररिया , दानापुर
  • राजस्थान से मोतिहारी, हाजीपुर, बिहार शरीफ
  • तेलंगाना से गया, भागलपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा और भागलपुर ट्रेन आएगी
    बिहार लौट रहे प्रवासियों की सूची

60 ट्रेनों की शेड्यूल तैयार
इस मामले में सूचना और जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी दी कि 60 ट्रेनों की शेड्यूल बन चुकी है और इसकी संख्या अभी और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details