बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत - 24 patients died in NMCH

एनएमसीएच में बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है. इससे अस्पताल में हाहाकार मच गया है. मरीजों के परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर काफी गुस्से में हैं, लेकिन कोरोना से मौत के कारण दहशत में भी है.

twenty four patients died due to corona within twenty four hour in NMCH
कोरोना मरीज की मौत

By

Published : Apr 23, 2021, 7:19 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इसकी चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो रही है. एनएमसीएच में बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई. इससे अस्पताल में हाहाकार मच गया है.

ये भी पढ़ें-सुरक्षा की मांग पर अड़े NMCH के जूनियर डॉक्टर, बोले- धमकाते हैं परिजन

इन मरने वाले में 16 मरीज पटना के ही रहने वाले थे. वहीं, अन्य 8 मरीज अगल-अलग जिले के थे. बता दें कि एनएमसीएच में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 मरीजों को भर्ती किया गया है.

इलाज की थी पूरी व्यवस्था
कोरोना के कहर से मरीजों की मौत की पुष्टि नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. हालांकि इलाज की पूरी व्यवस्था थी.

जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार
इन मरीजों की मौत से परिजनों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. इससे पहले लोगों ने एनएमसीएच में मरीजों की मौत के कारण डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी. हालांकि इस घटना को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त नहीं होने का आरोप लगाते हुए जूनियर डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन से बार-बार अनुरोध के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details