बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अवैध बालू खनन के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 24 लोग गिरफ्तार - illegal sand mining

​​​​​​​खनन विभाग के निदेशक ने बताया कि सभी 24 आरोपियों पर खनन विभाग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.

खनन विभाग ने अवैध बालू खनन करने वाले को किया गिऱफ्तार

By

Published : Oct 19, 2019, 6:08 PM IST

पटना: प्रदेश में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर एक अभियान चलाया. इसमें 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

तीन नाव जब्त

अवैध बालू को लेकर बड़ी छापेमारी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन विभाग को उफनती गंगा और सोन नदी में लगातार नाव दुर्घटना की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन सचेत हुई और शनिवार को एक बड़ा छापेमारी अभियान चलाया. बताया जाता है कि गंगा और सोन में पानी कम होने के बाद नाविक अवैध रूप से बालू का खनन करने लगते हैं, जिससे ओवरलोडेड होने के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त हो जाया करती है. इन अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए डीएम ने जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

24 आरोपी हुए गिरफ्तार
खनन विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गई. जिसमें मनेर के हल्दी छपरा, रामपुर से महावीर टोला तक अवैध बालू खनन करने वाले नावों की धरपकड़ की गई. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में तीन नावों को जब्त किया गया. जिस पर काफी मात्रा में अवैध बालू लदा हुआ था. वहीं, खनन विभाग की ओर से नाव के कागजात मांगे जाने पर कागज भी प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद खनन विभाग ने तीनों नावों को जब्त कर लिया. इसके साथ ही 24 लोगों को भी अवैध बालू खनन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

खनन विभाग ने अवैध बालू खनन करने वाले को किया गिऱफ्तार

आरोपियों पर होगी कार्रवाई
खनन विभाग के निदेशक ने बताया कि सभी 24 आरोपियों पर खनन विभाग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details