पटना: बिहार ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से सशक्त माना जाता है. राज्य में कई ऐसे अवशेष मिले हैं जिसकी ऐतिहासिकता लोगों को हैरान करती है. राजधानी पटना में रहने वाले बहुत कम ही लोगों को मालूम होगा कि यहां (Patna) अति प्राचीन पेड़भी है. 20 करोड़ साल पुराना ये पेड़ (Old Tree) लोगों के लिए आज भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें:-पेड़-पौधों पर रक्षा सूत्र बांध लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
राजधानी पटना में कई ऐतिहासिक और पुरातात्विक अवशेष अभी भी पड़े हुए हैं. पटना म्यूजियम (Patna Museum) में सबसे पुराना फॉसिल ट्री (Fossil Tree) है, जो 20 करोड़ साल पुराना है. आम लोगों के लिए चीड़ का ये पेड़ पहेली बना हुआ है. 53 फीट लंबा पेड़ आसनसोल के नजदीक मिला था. 1927 में जब रेल पटरी का निर्माण कराया जा रहा था, तो उसी दौरान जमीन के नीचे से चीड़ के पेड़ (Pine Tree) को निकाला गया था. जिसके बाद पेड़ को पटना म्यूजियम में लाया गया था.
'यह पेड़ हिमालय की तराई क्षेत्र में पाया जाता है. कालांतर में हिम युग में ग्लेशियर के साथ बहकर पेड़ मैदानी इलाके में आ गया होगा. जिसके बाद किसी झील के नीचे दबकर रह गया होगा. वहीं समय अंतराल में बालू, पानी और मिट्टी के मेल से पत्थर में तब्दील हो गया होगा.' -डॉ शंकर सुमन, संग्रहालय अध्यक्ष