पटनाः एम्स में गुरुवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 नए कोरोना मरीजोंकी पुष्टि हुई है. मृतकों में पटना, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, मधुबनी, जहानाबाद और मध्यप्रदेश के लोग शामिल हैं. जिन 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया. उनमें सबसे ज्यादा पटना के 12 पॉजिटिव मरीज हैं.
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक 12 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 12 लोगों समेत सिवान, हाजीपुर, वैशाली, सुपौल समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.