पटना:देश और राज्य में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मौतें हो रही है. गुरुवार को एनएमसीएच पटना में 12 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई. वहीं, 32 नए संक्रमित मरीज को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालांकि 29 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
एनएमसीएच कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों के मौत के आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है. अस्पताल प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोविड-19 के मरीजों की मौत हो रही है.
‘कोरोना मरीज कई अन्य बिमारियों से थे ग्रसित’
इसके अलावा डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोरोना से मरने वाले कई मरीज अन्य बिमारियों से भी ग्रसित थे. इन सभी का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था लेकिन जब स्थिति बिगड़ती गई तो कोरोना का हवाला देकर इन्हें कोविड अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मरीजों की मौत हो गई.