मसौढ़ी:शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को जांच में 12 नये मरीजों की पहचान हुई है और अब तक कुल संख्या सेंचुरी पर पहुंच गयी है. ऐसे मसौढ़ी में स्थिति एक बार फिर से भयावह होती दिख रही हैं. सभी संक्रमित मरीजों के घर पर स्टीकर चिपकाकर माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें....श्रम संसाधन मंत्री का बड़ा दावा, लौटे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
मसौढ़ी में अब तक कुल 42 माइक्रोकंटेटमेंंट जोन बनाए जा चुके हैं. वहीं, 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. अनुमंडल अस्पताल में अलग से 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. मसौढ़ी के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. वहीं, कई गांवों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें....नरकटियागंज विधायक समेत 23 लोग कोरोना संक्रमित, सभी होम आइसोलेट