बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने पूरी की सेंचुरी - मसौढ़ी की खबर

मसौढ़ी में शुक्रवार को हुए जांच मे 12 नये संक्रमित मरीज मिले हैं और आज के रिपोर्ट को मिलाकर मसौढ़ी में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पूरी हो गई है.

मसौढ़ी
शहर में कोरोना

By

Published : Apr 16, 2021, 7:18 PM IST

मसौढ़ी:शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को जांच में 12 नये मरीजों की पहचान हुई है और अब तक कुल संख्या सेंचुरी पर पहुंच गयी है. ऐसे मसौढ़ी में स्थिति एक बार फिर से भयावह होती दिख रही हैं. सभी संक्रमित मरीजों के घर पर स्टीकर चिपकाकर माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें....श्रम संसाधन मंत्री का बड़ा दावा, लौटे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

मसौढ़ी में अब तक कुल 42 माइक्रोकंटेटमेंंट जोन बनाए जा चुके हैं. वहीं, 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. अनुमंडल अस्पताल में अलग से 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. मसौढ़ी के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. वहीं, कई गांवों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें....रकटियागंज विधायक समेत 23 लोग कोरोना संक्रमित, सभी होम आइसोलेट

टीकाकरण, आरटीपीसीआर, एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट:


मसौढ़ी प्रखंड:--

टीकाकरण 350
आरटीपीसीआर टेस्ट 53
एंटीजेन टेस्ट 125
पॉजिटिव केस 07


धनरूआ प्रखंड:-

टीकाकरण 380
आरटीपीसीआर टेस्ट 110
एंटीजेन टेस्ट 50
पॉजिटिव केस 03



पुनपुन प्रखंड:

टीकाकरण 190
आरटीपीसीआर टेस्ट 68
एंटीजेन टेस्ट 15
पॉजिटिव केस 02



अनुमंडल अस्पताल:

टीकाकरण 70
आरटीपीसीआर टेस्ट 63
एंटीजेन टेस्ट 21
पॉजिटिव केस 0

ABOUT THE AUTHOR

...view details