बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चुनाव के मद्देनजर लगातार हो रही छापेमारी, 12 अवैध हथियार जब्त - पटना में छापेमारी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी हो रही है. इस दौरान 12 अवैध हथियार जब्त किया गया है. वहीं 6 महीनों से ज्यादा लंबित वारंटों में से 320 का निष्पादन किया गया है.

patna
बिहार चुनाव

By

Published : Oct 8, 2020, 7:39 PM IST

पटना:बिहार में निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण तैयार करने की कार्रवाई जारी है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अब तक 12 अवैध हथियार की जब्ती हुई है. साथ ही 366 लाईसेंस हथियारों का सत्यापन किया गया है. 750 शस्त्र जमा किये गये और 119 लाईसेंसी गन को रद्द किया गया है.

बांड भरने की कार्रवाई
शरारती और दबंग तत्वों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत बांड भरने की कार्रवाई भी जारी है. अब तक ऐसे 537 वादों में कुल एक लाख 34 हजार व्यक्तियों को बांड भरवाया गया है. 6 महीनों से ज्यादा लंबित वारंटों में से 320 का निष्पादन किया गया है.

वाहन चेकिंग से 28 लाख की वसूली
6 महीनों से कम लंबित धारा में से 464 का निष्पादन किया गया है. वहीं 134 व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है और एक लाख 81 हजार 309 लीटर शराब की जब्ती हुई है. राज्य में एक हजार 547 चेक पोस्ट लगाये गये हैं और वाहन चेकिंग से 28 लाख 33 हजार रुपये की वसूली की गई है.

एरिया डोमिनेशन का कार्य
एससी-एसटी सहित विभिन्न एजेंसियों की तरफ से की गई कार्रवाई में अब तक 3.90 करोड़ रुपये, 32 लाख 73 हजार नेपाली रुपये, 44 चार पहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन शुगर, 351 किलोग्राम गांजा, 500 ग्राम चरस, 6.5 किलोग्राम अफीम रौल, 40 पैकेट स्मैक सहित कई अन्य चीजें जब्त की गयी हैं. वहीं राज्य में आगमन कर चुके अर्द्धसैनिक बलों का एरिया डोमिनेशन का कार्य सख्ती से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details