बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: फुलवारीशरीफ से 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, दूसरे चरण में होगा मतदान - प्रत्याशियों ने किया नामांकन

फुलवारीशरीफ से गुरुवार को 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. निर्वाची पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल के समक्ष सभी ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

patna
12 लोगों ने किया नामांकन

By

Published : Oct 15, 2020, 9:03 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए फुलवारीशरीफ सुरक्षित सीट से अब तक 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिनमें अमरेन्द्र कुमार-संयुक्त विकास किसान पार्टी, कुमारी प्रतिभा-एआईएमआईएम, रामेश्वर पासवान-राष्ट्रीय जन सभावना पार्टी, श्रीराज पासवान-प्रबल भारत पार्टी से शामिल हैं.

इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
इसके अलावे सत्येन्द्र पासवान-जन अधिकार पार्टी, मोती राम अंबेडकर- नेशनल कांग्रेस, गजेन्द्र मांझी-भारतीय सबलोग पार्टी, धुरी दास-पीपल पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक, बच्चु पासवान- बहुजन मुक्ति पार्टी, अर्जुन पासवान-भारतीय मोमिन फ्रंट, शीला देवी-लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी जबकि पवन पासवान ने संयुक्त विकास पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है.

ब्लॉक परिसर में पहुंचे प्रत्याशी
सभी ब्लॉक परिसर में बनाये गये नामांकन के निर्धारित स्थल पर पहुंचे. निर्वाची पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल के समक्ष अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पटना फुलवारीशरीफ सुरक्षित सीट के लिये पांचवें दिन भी नामांकन जारी रहा. इस विधानसभा सीट से बारह लोगों ने गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल किया है. अभी तक बीस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details